State

Kerala Wayanad Landslide: लैंडस्लाइड की चपेट में आए कई गाव, 45 लोगो की हुई मौत, पीएम मोदी ने दिया यह निर्देश

Kerala Wayanad Landslide: मानसून का समय चल रहा है. ऐसे में प्राकृतिक बिजली गिरना कोई बड़ी बात नहीं हैं लेकिन केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड के कारण कई लोग शिकार हो गए. जिसमे 45 लोगो की जान चली गयी और जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक, स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे क्योंकि अभी सैकड़ो लोगो की फसने की आंशका जताई जा रही है.

बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड हादसे के कारण कई मकान सड़क सब ध्वस्त हो गया है. तो वहीं इन सारे मसलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है.

पीएम मोदी के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने भारतीय सेना के प्रमुख से बात की और उन्हें लैंडस्लाइड प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा.

आपको बता दें, लैंडस्लाइड से सबसे जरदा नुकसान वायनाड जिले के चूरलमला और मुंडक्कई गांव में हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण दोनों गावों में होम स्टे और कई मकान मलबे में दब गए हैं. नदी पर बना पूल भी टूट गया है जिसके कारण मुंडक्कयी गांव तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि इसका उपाय निकला जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक उस गावं में करीब 400 परिवार फंसे हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button