Uncategorized

महाराष्ट्र में लगा कांग्रेस का झटका ?,NCP में शामिल हो सकते है बाबा सिद्दीकी…

महाराष्ट्र में मिलिंद देवड़ा के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. कारण यह है की , कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी अगले हफ्ते NCP यानि अजित पवार गुट में शामिल हो सकते हैं. NCP नेताओं ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि सिद्दीकी की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

दरअसल, बीजेपी द्वारा नवाब मलिक को मुख्यधारा की NCP में शामिल करने से इनकार करने के बाद NCP को मुंबई में मुस्लिम चेहरे की जरूरत है. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान ने बुधवार की रात को अजित पवार से मुलाकात की और अपनी अगली रणनीति के विषय पर चर्चा की. आपको बता दे बाबा सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

बाबा सिद्दीकी 2017 से ईडी के रडार पर थे. ईडी ने मई 2017 में कथित झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) घोटाले के संबंध में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी और अन्य के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली थी. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने 2018 में उनकी करीब 462 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी.

बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस नेता और बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक हैं. वह खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री के साथ-साथ महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. एक छात्र नेता के रूप में शुरुआत करने वाले बाबा पहली बार मुंबई नागरिक निकाय में नगरसेवक के रूप में चुने गए थे. बाद में, वह 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनावों में उन्हें मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने हरा दिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button